भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में खड़ी गाडियों के कांच तोड़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों का जहां उन्होंने वारदात की वहीं से थाने तक जुलूस निकाला। इस दौरान तीनों ही आरोपी अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है के नारे लगाते हुए नजर आए। दरअसल गुरुवार देर रात आरोपियों ने अशोका गार्डन क्षेत्र की नवाब कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़े दिए थे।

शीशे तोड़े जाने से रहवासी दहशत में आ गए थे। वहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अशोका गार्डन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी इमरान,आशिफ और शोएब को राउंडअप कर गिरफ्तार कर लिया हैं।

एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि तीनों ही आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड दर्ज हैं,और इन्होंने क्षेत्र में अपनी दहशत कायम करने के लिए खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने तीनों को राउंड ऑफ कर गिरफ्तार कर लिया है साथ ही इनका घटना स्थल से थाने तक जुलूस भी निकला है।