रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से 8 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें इलाज के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से राजधानी में अफरा तफरी मच गई।

घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब बिछाई जा रही थी कि तभी लिंटर टूटकर गिर गया। अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री को साइट से हटाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मजदूर अब भी फंसा हुआ है या नहीं। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।