जालंधर : जालंधर में मेयर के ऐलान से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड नं. 85 से भाजपा पार्षद दविंद्र पाल कौर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है।

बता दें कि जालंधर में चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी लगातार मजबूती की ओर बढ़ रही है तथा इससे पहले भी कई पार्षदों ने आप का दामन थामा है। वहीं आज भाजपा पार्षद दविंद्र पाल कौर ने भी आप ज्वाइन कर ली है, जिसके साथ शहर में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत होती दिख रही है। आप पार्टी के नेता काकू आहलूवालिया और राजविंद्र कौर थियाड़ा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है। बता दें कि वैसे तो आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद अन्य पार्षदों का पार्टी में आना लगातार जारी है।