गुरदासपुर : कड़ाके की ठंड के बीच गुरदासपुर में एक युवक 50 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। कस्बा धारीवाल रेलवे स्टेशन के तकरीबन 50 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर धारीवाल का युवक इंसाफ की मांग कर रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
वहीं, धारीवाल के नायब तहसीलदार, रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंचकर युवक को नीचे उतारने की अपील कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे एक स्थानीय निवासी ने बताया कि युवक का नाम अश्वनी है और वह पेशे से फोटोग्राफर का काम करता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर शहर के कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैध पर्चा करने के आरोप लगाए हैं।
हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस तरह का न्याय मांग रहा है। इस संबंध में जब रेलवे पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे यह युवक टावर पर चढ़ गया और न्याय की मांग कर रहा है। वह बता रहा है कि उसके घर पर किसी ने कब्जा कर लिया है। रेलवे पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह ऊपर से टावर पर चढ़ रहा है और कह रहा है कि उसने कई शिकायतें कीं लेकिन उसे किसी से न्याय नहीं मिला। इसलिए वह इस टावर के ऊपर चढ़कर न्याय की मांग कर रहा है।