छतरपुर। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। संजय दत्त ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि, श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम मेरे घर आकर हम सब को आशीर्वाद देने के लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, गुरुजी और मैं भाइयों की तरह परिवार की तरह हैं, जय भोले नाथ।

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कुछ महीने पहले बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए थे और अब एक बार फिर दोनों ने मुलाकात की है, संजय दत्त जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे उस दौरान उन्होंने कहा था कि गुरु जी मेरे छोटे भाई हैं, गुरुजी मुझे जब जिस काम के लिए बुलाएंगे मैं हाजिर रहूंगा।