भोपाल। ट्रेनों में सफर यात्रियों को सस्ते दाम पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। परंतु रेलवे की इस मुहिम को ठेकेदार विफल बनाने में लगे हुए हैं। इससे यात्रियों के कंठ सूखे के सूखे बने रहते हैं और उनके हिस्से का पानी कहीं और ही सप्लाई कर दिया जाता है।

रेल यात्री ने दर्ज कराई शिकायत

भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से शुक्रवार को एक यात्री ने वाटर वेंडिंग मशीन से पानी न मिलने की शिकायत की है। एसके साजिद नामक यात्री ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद वाटर वेंडिंग मशीन संचालक से जब पानी मांगा तो उसने पानी नहीं दिया।
वह कहीं ओर पानी की सप्लाई के लिए सैकड़ों की संख्या में बोतलों को पानी में भरकर बाहर भेज रहा था। मैंने जब उसे बार-बार बोतल में पानी देने के लिए कहा, तब भी उसने पानी उपलब्ध नहीं कराया। यह मामला तब सामने आया है, जब रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल के आला-अधिकारी लगातार स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं।