दीनानगर: बीते दिन की बात करें तो मौसम विभाग ने पहले ही पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश के संकेत दिए थे, जिसके मुताबिक आज सुबह से ही सीमावर्ती जिला गुरदासपुर समेत पठानकोट के सीमावर्ती इलाके में बमियाल में भी बारिश की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस बारिश से जहां ठंड का प्रकोप बढ़ेगा वहीं यह ठंड गेहूं की फसल के लिए सोने पर सुहागा वाली बात साबित हो रही है क्योंकि किसानों द्वारा गेहूं की फसल को एक बार पानी तो डाल दिया गया था।

वहीं फिर से गेहूं की फसल पानी का इंतजार कर रही थी लेकिन किसान को बारिश की उम्मीद थी क्योंकि अगर किसान गेहूं की फसल में दोबारा पानी लगाता तो अगर बारिश तब होती तो गेहूं की फसल को काफी नुकसान होता लेकिन अब हल्की बारिश हो रही है।  अगर यह बारिश रात तक ठीक से हो गई तो गेहूं की फसल को काफी फायदा हो सकता है। वहीं अगर बात की जाए तो इस बारिश से ठंड की तो ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।

बुजुर्गों और बच्चों को इस ठंड में बाहर निकलने से बचना चाहिए और आम लोगों को भी जितना हो सके गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलना चाहिए। वहीं मौसम विभाग ने जो बारिश के संकेत दिए थे वह भी सच होता नजर आ रहा है अगर शाम तक बारिश और तेज हो सकती है जिससे किसानों की गेहूं की फसल को बड़ा फायदा हो सकता है।