बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ऐसे अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है, जिसे हत्यारों ने आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया था। आरोपियों ने हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया था। पुलिस के खुलासे में यह भी सामने आया कि जमीनी विवाद में 55 हज़ार रुपए में सुपारी देकर यह हत्या करवाई गई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में लिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 19 दिसंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरवानी गांव निवासी रतन वरकड़े के गुमशुदा होने की रिपोर्ट परिजनों ने पाढर चौकी में करवाई थी। उसी दिन पुलिस को कोयलारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी
पुलिस को जांच में मृतक की पहचान गुमशुदा रतन वरकड़े के रूप में हुई। वहीं रतन के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी,क्योंकि पड़ोसी से रतन का जमीनी विवाद चल रहा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी गुलाब वरकड़े को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की,जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रतन से उसका जमीनी विवाद चल रहा था। गुलाब ने अपने साडू भाई आकाश उईके की मदद से रतन की हत्या की साजिश रची और दुधावानी गांव के कमलेश परते और छोटू मर्सकोले को 55 हज़ार रुपए में रतन की हत्या की सुपारी दी थी।
छोटू और कमलेश ने मिलकर खेत जा रहे रतन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए रतन का शव रेलवे पटरी पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक और हत्या में उपयोग किए दो चाकू भी बरामद किए है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।