लुधियाना: किसान संगठनों द्वारा लुधियाना-फिरोजपुर रोड जाम कर दी गई है । किसानों द्वारा हाईवे पर बैठकर आवाजाही को रोका गया है। दरअसल, उनके द्वारा आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने की अपील की गई है। साथ ही उन्होंने केंद्र द्वारा मानी गई किसानों की मांगों को लागू कराने के लिए संघर्ष छेड़ने का भी ऐलान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने लुधियाना-फिरोजपुर रोड को ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मोर्चे के दौरान की गई मांगों को केंद्र सरकार ने लागू नहीं किया, जो मोर्चा हम दिल्ली से छोड़ कर आए थे, वो आज से फिर शुरू हो रहा है। अब किसान इसी तरह का मोर्चा लगाने की तैयारी में हैं और जल्द ही दिल्ली की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही नई कृषि नीति का भी विरोध किया है।
उन्होंने पंजाब की सीमाओं पर संघर्ष कर रहे किसानों पर की गई जबरदस्ती की कड़ी निंदा की और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरण व्रत को गंभीरता से न लेने की सरकार की कड़ी निंदा की और मांग की कि उनकी जान बचाने और मांगों को लेकर तुरंत हस्तक्षेप किया जाए।