गुरदासपुर: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिसकी तस्वीरें सामने आ गए हैं।
आरोपियों की पहचान गुरविंदर (25), वरिंदर सिंह (23) और जशन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि इन तीनों आतंकियों पर गुरदासपुर जिले के कलानूर इलाके में बख्शीवाला पुलिस चौकी पर हमला करने का आरोप था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए हैं, जिसमें 2 AK-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्तौल और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल हैं।
पंजाब पुलिस लगातार उक्त हमलावरों की तलाश में जुटी थी, जिनकी लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। सोमवार तड़के पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों की घेराबंदी की। दोनों तरफ से गोलियों चली। वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सी.एच.सी. पूरनपुर में भर्ती करवाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में 2 सिपाही भी घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में पीलीभीत पुलिस ने नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।