नाइजीरिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां क्रिसमस सेलिब्रेशन के दो कार्यक्रमों में दान और खाद्य सामग्री वितरण के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी रविवार 22 दिसंबर को पुलिस ने दी. ये हादसा बीते शनिवार 21 दिसंबर को हुआ था.

पुलिस के मुताबिक खाद्य सामग्री लेने के लिए अचानक भारी भीड़ जुट गई और भगदड़ मच गई. इसी दौरान कई लोग जमीन पर गिर गए, लोग रौंदते हुए एक दूसरे पर चढ़कर भागने लगे, जिससे उनकी लोगों की मौत हो गई. इस हादसे से चारों तरफ चीख पुकार मच गई. खुशी का माहौल कुछ ही पल में गम में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य का इलाज जारी है.

ओकिजा शहर में 22 लोगों की मौत

पुलिस के प्रवक्ता तोचुकु इकेंगा ने बताया कि पहली घटना दक्षिण-पूर्वी अनम्ब्रा राज्य के ओकिजा शहर में हुई, जहां भगदड़ 22 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर ओकिजा में एक शख्स ने भोजन वितरण का आयोजन किया था, इस दौरान सैंकड़ों लोग खाना लेने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान अचानक से भीड़ में भगदड़ मच गई और हादसा हो गया.

अबुजा में दस लोगों की मौत

इसके अलावा, राजधानी अबुजा में एक गिरजाघर ने भोजन और कपड़ों के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां भी काफी लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान भगदड़ मचने से हुए हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. ये हादसा अबुजा के पॉश इलाके मैतामा में होली ट्रिनिटी कैथोलिक गिरजाघर में हुआ. इस दौरान गिरजाघर से करीब 1,000 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें जमीन पर कई शव पड़े नजर आ रहे थे और लोग लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे.