पटियाला: पंजाब में चल रही नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के दौरान पटियाला के वार्ड नंबर 12 में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब अकाली नेता सुखजिंदर पाल सिंह मिंटा आरोप लगाते हुए टंकी पर चढ़ गया। मिंटा ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उनका चुनाव बूथ तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उसके साथ सरेआम धक्का किया जा रहा है।
उधर पटियाला के 34 व 40 नंबर वार्ड में जबरदस्त हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि 34 नंबर वार्ड में चल रही वोटिंग के बीच गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि पोलिंग बूथ पर जाली वोटें पड़ रही हैं। वहीं एस.एस.पी. का बयान भी सामन आया है कि यहां पर कोई जाली वोट नहीं पड़ रही है। यहां वोटिंग प्रक्रिया वीडियोग्राफी द्वारा की जा रही है। उधर, यह भी जानकारी सामने आई है कि पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पेट्रोल पर डालने की कोशिश भी की है।
वहीं 40 नंबर बार्ड में दो पक्षों जबरदस्त झड़प हुई है। दोनों पक्षों के बीच ईंटें और रोड़े चले हैं। इस दौरान एक सी.आर.पी.एफ. के जवान के घायल हुआ है। वोटिंग वाली जगह पुलिस प्रशासन भी मौजूद है।