मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. ग्वालियर में पति से पत्नी को बेटी को खिलाने के लिए घी मांगना महंगा पड़ गया. घी मांगने पर पति इतना नाराज हो गया कि उसने पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. घायल पत्नी का आरोप है कि पति उसे और उसकी 3 साल की बेटी को घी खाने के लिए नहीं देता और घी को ताले में बंद कर रखता है.

घायल महिला अपनी बेटी के साथ इसकी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधिकारी ने उसकी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

पुलिस ने बताया कि ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाली सीमा शाक्य अपने पति वीरेंद्र शाक्य के साथ रहती है. सीमा और वीरेंद्र की 3 साल की बेटी है और दोनों मजदूरी करने का काम करते हैं. जानकारी के मुताबिक सीमा शाक्य घायल हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी सेंटर पर पहुंची ,जहां उसने अधिकारियों से शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

घी मांगने पर मार दी कुल्हाड़ी

पुलिस ने बताया कि सीमा का कहना है कि पति वीरेंद्र रात के वक्त घी से रोटी लगाकर खाना खा रहा था और खाना खाने के बाद उस घी के डिब्बे में ताला लगा कर रख दिया. ऐसे में जब उसने अपनी 3 साल की बेटी को घी से रोटी खिलाने के लिए घी मांगा ,तो उसने गुस्से में आकर गाली गलौज कर उसके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी. सीमा ने बताया कि पति उसे ताना मरता है कि वह घी अपने मायके से लेकर आई है क्या..? बेटी होने की वजह से वह ऐसा अत्याचार उस पर और उसकी बेटी पर करता रहता है.

कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

सीमा ने इसकी शिकायत उसने थाने में की लेकिन पुलिस ने कुल्हाड़ी की जगहडंडा सर में मारना लिखवाया. उसके अत्याचार से परेशान होकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई है. वहीं पुलिस अधिकारी CSP आयुष गुप्ता ने उसकी बात को सुन उसके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.