रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने डकैती की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे, देवास जिले के कंजर गिरोह की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन चार आरोपी भागने में सफल रहे।
पुलिस ने एक आरोपी निर्मल उर्फ विजेन्द्र देवास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तेज धारदार हथियार और बिना नंबर की सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। गाड़ी में “अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना” लिखी हुई नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।