मुकेश खन्ना को टीवी शो ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह के किरदार के लिए जाना जाता है. वह ‘शक्तिमान’ के लिए भी बहुत मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो को लेकर अपनी नाराजगी जताई है और कपिल शर्मा को लेकर भी गुस्सा जताया है. अभिनेता का कहना है कि उनको कपिल शर्मा के शो में जाने के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया और अगर किया भी जाता तो वो मना कर देते. मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को अश्लील भी बताया.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उनकी समस्या क्या थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. हो सकता है कि ईगो और शर्म के कारण. मुझे यह पता है क्योंकि लोगों ने इसके बारे में बड़े पैमाने पर बात की है.” मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने सच में कपिल शर्मा के शो में कभी भी न जाने का फैसला किया है. उनके कलीग गुफी पेंटल ने उन्हें बताया था कि रामायण स्टार-कास्ट शो में दिखाई देने के लिए तैयार है, और ये माना जा रहा है कि महाभारत कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि मुकेश खन्ना पहले से ही ये जानते थे कि उनका शो अश्लील होता है और डबल मीनिंग भी होता है, अगर उनको बुलाया भी जाता तो भी वो शो में नहीं जाते.

राम को लेकर कपिल ने किया था ऐसा सवाल?

मुकेश खन्ना ने कहा, “उनके शो को देखकर लोग हंसते हैं, लेकिन मुझे इसमें जरा भी शालीनता नहीं दिखती है.” मुकेश खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने शो में अरुण गोविल वाले एपिसोड का प्रोमो देखा था तो उनको बहुत गुस्सा आया था. अभिनेता ने कहा, “मैंने पूरा एपिसोड नहीं देखा था और सिर्फ प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल आए थे. कपिल शर्मा उनको पूछते हैं कि आप नहा रहे हैं और वहां भीड़ अचानक चिल्लाने लगती है कि देखो देखो देखो राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं.”

“मैं तो चिढ़ जाता”

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “अरुण गोविल इसे सुनने के बाद चुपचाप वहां बैठकर मुस्कुरा रहे थे. अगर मैं वहां होता तो मैं चिढ़ जाता. आप ऐसे आदमी से इस तरह के सवाल कर रहे हो, जिसकी कितनी इज्जत है, उनको ऐसा घटिया सवाल पूछते हो.” इसके अलावा मुकेश खन्ना ने एक और वाकया बताया जब कपिल शर्मा ने एक अवॉर्ड शो के दौरान उनको इग्नोर किया था.

“मुझे कपिल ने इग्नोर किया”

मुकेश खन्ना ने कहा, “कपिल के साथ मेरी पहली जान-पहचान ऐसी थी कि, वो एक अवॉर्ड फंक्शन में मेरे पड़ोस में बैठे थे. मैंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड जीता था. वो वहां मौजूद थे, शायद शहर में उनकी किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी. हमारी इंडस्ट्री में भले ही हमने साथ में काम न किया हो, लेकिन हम एक-दूसरे का हालचाल जरूर पूछते हैं कि सर आप कैसे हैं. ये एक तरीका है. कपिल 10 मिनट तक मेरे पड़ोस में बैठे रहे, लेकिन उन्होंने एक हेलो तक नहीं कहा. ऐसा नहीं है कि मैं उनको नमस्ते नहीं करना चाहता, लेकिन उनके पास शिष्टाचार ही नहीं है.”