ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाले हरसी रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, आपको बता दें कि गिरिराज जी जा रहे युवकों की कार अचानक अनियंत्रित हुई और नहर में पलट गई है। इस घटना में मौके पर ही दौलत सिंह बघेल नाम के युवक की मौत हो गई यह घटना रविवार सुबह 4 बजे की है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया था और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया। तत्काल मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई, आपको बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।