ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि ट्रैक्टर – ट्रॉली पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र में आने वाले तिलवाली तिराहा की है। ट्रैक्टर में सहरिया आदिवासी समाज के लोग सवार थे। 15 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं, सभी को एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों की मदद से ज्यारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 केंथ गांव से शनिवार को सहारिया आदिवासी समाज के 31 लोग पाई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से गए थे और काम खत्म होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के सामने भैंस आ गई थी जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का स्टेरिंग से कंट्रोल हट गया।

आपको बता दें कि इस हादसे में एक नाबालिग दो महिलाओं समेत चार लोग ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, इस घटना में फूलवती, रामदास आदिवासी ,अरुण और कस्तूरी बाई की मौत हो गई है