एशिया कप के दौरान लाहौर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान अचानक स्टेडियम की फ्लडलाइट ने काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद पीसीबी की जमकर ट्रोलिंग हुई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान एक ही ओवर में दो बार पूरे स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई थी. इसके पीछे कोई और बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लॉयन ही थे. गाबा टेस्ट के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया. साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई.

लॉयन ने राज से उठाया पर्दा

एडिलेड टेस्ट में एक ही ओवर में बत्ती गुल होने की घटना दो बार घटी थी. तब ये पता नहीं चल पाया था कि ऐसा क्यों हुआ था. अब गाबा टेस्ट के पहले दिन नाथन लॉयन ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. वह कुछ देर के लिए कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो विकेट गिरने पर वो नाइटवॉचमैन के तौर पर आने वाले थे. इसलिए वो नेट में वॉर्म अप के लिए चले गए लेकिन वहां अंधेरा था. फिर लॉयन ने सिक्योरिटी वाले से वहां की लाइट जलाने के लिए कही. इस पर उन्होंने गलत बटन दबा दिया और पूरे स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई. इसके बाद उन्हें अंधेरे में 15 मिनट तक बैठना पड़ा था.

स्टेडियम की लाइट जाने से भारतीय टीम के खिलाड़ी खुश नहीं थे. उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया था. इसलिए वह मोमेंटम को खोना नहीं चाहते थे. जब फ्लडलाइट बंद होने की घटना हुई तो उस वक्त गेंदबाजी कर रहे हर्षित राणा इससे काफी नाराज दिखे थे. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट भी चालू कर ली थी.

पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल

गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण पहले सेशन में सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 47 गेंद में 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 33 गेंद में 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा और 98 ओवर फेंके जाएंगे.