रेल मंत्रालय एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कर रहा है. नए ऐप के जरिए यूजर्स अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. यही नहीं इसके अलावा किसी भी तरह की कंप्लेंट भी दर्ज कर सकेंगे. आप इस ऐप पर ट्रेन को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. जब से इस ऐप के बारे में चर्चा शुरू हुई है यूजर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है. रेल मंत्री ने संसद में इसके लॉन्च के सवाल पर कहा कि ये ऐप यूजर्स के लिए काफी बेनिफिशियल रहेगा. इससे काफी सारी ट्रेन सर्विस मिल सकेगी. जल्द ही इसे यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.

नए ऐप पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, भारतीय रेलवे पैसेंजर सर्विस के लिए एक स्पेशल ऐप ‘ऑल इन वन’ डेवलप कर रहा है. इस ऐप में पैसेंजर एक ही ऐप में अनरिजर्व्ड टिकटिंग, शिकायत दर्ज करने, ट्रेन की स्टेट्स चेक करने और कई दूसरी सर्विसेज का बेनिफिट देगा.

रेलवे का नया ऐप

अपकमिंग ऐप ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बेहतर साबित हो सकता है. इसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने से डिजाइन किया है. नए ऐप को टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इसमें पैसेंजर्स को टिकट बुकिंग से लेकर सफर के दौरान की कई सर्विसेज मिलेंगी. ऐप में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे.

इस नए ऐप के जरिए भारतीय रेलवे का मोटीव पैसेंजर्स को एक जगह पर सभी ऑप्शन देने और उन्हें आसान बनाने का है. इसके अलावा कमाई बढ़ाना है. फिलहाल इस ऐप पर काम चल रहा है, इसे जल्द ही यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.

ऑनलाइन ट्रेन टिकट ऐसे करें बुक

IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको इन पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद ‘Book Your Ticket’ या ‘तत्काल बुकिंग’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर बोर्डिंग और डेस्टिनेशन एड्रेस भरें. यात्रा की डेट सलेक्ट करें. यात्रा करने का क्लास सलेक्ट करें. अपनी ट्रेन चुनें. पैसेंजर संख्या और उनकी डिटेल्स भरें. इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. पेमेंट करने लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई का यूज कर सकते हैं. आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक करें और कंफर्मेशन के बाद टिकट डाउनलोड कर लें.