मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बाप-बेटे हैं और मदरसे का संचालन करते हैं. इसी मदरसे के अकाउंट में ठगी की रकम ट्रांसफर होती थी. यह रकम चीन के शिकागो में एक अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती. इसका मुख्य आरोपी जम्मू कश्मीर का युवक बताया जा रहा है. फेसबुक के जरिए दोनों की मुलाकात उस युवक से हुई. अकाउंट में आने वाली रकम को आरोपी युवक और दोनों बाप-बेटे आधा-आधा बांट लेते थे.
पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.बीते दिनों इंदौर में डिजिटल हाउस अरेस्ट कर एक महिला से 46 लाख रुपए आरोपियों के द्वारा ठगे गए थे. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज किया और अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल की. इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपियों के द्वारा 50 से अधिक अकाउंट में इस राशि को ट्रांसफर किया गया था, जिसके चलते पुलिस के द्वारा उन सभी खातों को फ्रिज किया गया.
कन्नौज के मदरसे के अकाउंट में आती रकम
पुलिस जांच पड़ताल में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मौजूद फलाह दारेन मदरसा के दो अकाउंट को भी चिन्हित किया. इस दौरान इस बात की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी कि मदरसे के संचालकों के द्वारा इन दोनों अकाउंट को कुछ दिन पहले ही खुलवाया गया. इसमें ठगी के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में कन्नौज में रहने वाले अली अहमद और उसके बेटे असद अहमद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों पिता पुत्र मदरसे के प्रबंधक थे और 50% कमीशन के चलते इन्होंने अपने मदरसे के अकाउंट में ठगी के पैसों को ट्रांसफर करवाया.
चीन में हो जाती रकम ट्रांसफर
आरोपियों के द्वारा एक अनोखा सॉफ्टवेयर बनाया गया था, जिसके माध्यम से उस ठगी की राशि को इन्होंने चीन के शिकागो में एक अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर मदरसा को संचालित करने वाले प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों आरोपियों के कन्नौज में ही कई और मदरसे संचालित होते हैं.
मदरसे के बने हैं 9 अकाउंट
मदरसे के तकरीबन नौ अकाउंट भी हैं, जिसके चलते प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि इन मदरसों के अकाउंट में करोड़ों रुपए का ट्रांसफर कुछ दिनों में हुआ है. पुलिस द्वारा काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आने वाले दिनों में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसे हुई जम्मू कश्मीर के युवक से मुलाकात
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया है कि जम्मू कश्मीर के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से उनकी मुलाकात हुई थी. उसी के माध्यम से उन्हें अकाउंट किराए पर देने की जानकारी लगी और उसके बाद उन्होंने इस तरह से अकाउंट किराए पर देना शुरू कर दिए. उसमें जो रुपया आता उसका 50% कमिश्नर ले लेते. फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और खुलासे करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.