लुधियाना : जिले में रिंग सेरेमनी के दौरान बड़ी घटना सामने आई है, जिसकी सीसीटीवी देखकर हर कोई हैरान रह गया। रिंग सेरेमनी के दौरान एक पर्स चोरी हो गया, जिसमें लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। पीड़ित परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गिल रोड स्थित  Anntilia Inn Hotel से सामने आया है, जहां पर एक चोर वेटर की ड्रेस में व दूसरा गेस्ट बनकर आया था तो वहीं तीसरा व्यक्ति होटल के बाहर ऑटों में इनका इंतजार कर रहा था। इसी बीच चोर रिंग सैरेमनी से एक पर्स चूरा कर फरार हो गए, जिसमें लाखों की नकदी व अन्य कीमती सामान था। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित विकास ने बताया कि उनके बेटी की गत 29 नवंबर को रिंग सेरेमनी थी, इस दौरान समारोह में आए चोर उनका पर्स लेकर फरार हो गए।

जांच दौरान सामने आया है कि, पर्स में 4 लाख रुपए की नकदी, आईफोन व ज्वैलरी थी। इस मामले संबंधी शिकायत शिमलापुरी थाने में दर्ज करवाई गई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें सामने आय है कि चोर परिवार के आसपास ही घूम रहे थे। इसी बीच मौके देखकर कोट उतारा और पर्स लेकर फरार हो गए। वहीं पर्स की जगह पर अपना कोट रख गया और पहले से बाहर खड़े ऑटो में बैठकर चले गए। पीड़ित का कहना है कि चोर सूच-बूट पहनकर आया था, जिस पर किसी को भी कोई शक नहीं हुआ। सीसीटीवी देखी तो सारा सच सामने आया।