बिहार के पटना में दो लड़कों की मौत हो गई. दोनों दोस्त थे. एक लड़के का शव तीन दिन बाद जंगल में पड़ा मिला. ये मामला बैकुंठपुर से सामने आया है, जहां एक अमन नाम का 12 वर्षीय लड़का ब्रेड बचने का काम करता था. रोज की तरह ही वह तीन दिन पहले यानी 20 नवंबर को अपने घर से गांव में ब्रेड बेचने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. बेटे के वापस न लौटने से परिजन परेशान हो गए.
जब अमन घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने पटना थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की. आसपास के लोगों से और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई लेकिन शुरू में लड़के का कुछ पता नहीं चला. फिर खोजबीन करने पर लड़के के लापता होने के तीन दिन बाद उसका शव एक जंगल में पड़ा मिला. लड़के की किसी ने गला रेतकर हत्या की थी. उसके शव के पास से चाकू भी बरामद हुआ.
दोस्त ने लगा ली फांसी
लड़के का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले में और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने लड़के के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे भी इस मामले में सवाल किए, लेकिन दोनों लड़कों ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी न होने की बात कही. जब लड़कों ने इस बारे में कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने दोनों बच्चों को छोड़ दिया, लेकिन दोनों लड़कों में से एक 14 साल के डोगेश्वर ने अपने घर वापस जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लड़कों से जब पूछताछ की गई, तो इस दौरान कई जानकारी निकलकर सामने आईं. अमन के शव के पास चाकू भी मिला था. इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई और जिस जगह पर अमन का शव मिला था. वहां से डॉग उसी बच्चे के घर की तरफ गया, जिसने पुलिस की पूछताछ के बाद फांसी लगा ली थी.