उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चुकी है. पुलिस और सर्वे टीम पर हुए पथराव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ये सरकार की सोची समझी साजिश है. तो वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने पत्थरबाजी को जायज ठहराते हुए कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी तो पत्थबाजी तो होगी. अगर इस तरह बूथ लूटा जाएगा तब आगे चलकर लोग क्या करेंगे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जानबूझकर हिंसा कराई गई है, जानबूझ कर संभल में सर्व टीम को भेजा गया. संभल की घटना को सरकार ने करवाया है, पूरी घटना मुद्दे को भटकाने के लिए हुई है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा संभल में जानबूझकर ये कराया गया है ताकि चुनाव की बेईमानी पर चर्चा ना हो सके.