लुधियाना : इम्मीग्रेशन का आफिस खोल कर एक युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।  थाना डिवीजन नंबर 3  की पुलिस ने जांच के बाद चंदर कपूर निवासी मोहल्ला फतेहगंज की शिकायत पर ब्रिज रोड इम्मीग्रेशन सेल्यूएशन के अमित अरोड़ा, विकास शर्मा व तरणदीप  के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में बताया कि चंदर कपूर ने बताया कि उक्त आरोपियों ने आपस में मिल कर साजिश के तहत उसके बेटे यवंशु कपूर को कनाडा भेजने का झांसा दिया । जिसके लिए आरोपियों ने 15 लाख 26 हजार 916 रुपए ले लिए  लेकिन बाद में आरोपियों ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए।  जब उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने सिर्फ 4 लाख रुपए वापिस कर दिया और बकाया राशि देने को लेकर टाल मटोल करने लगे  जिस पर उसने पुलिस कमिशनर को शिकायत दी। इंस्पेक्टर अमृतपाल शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।