दिल्ली गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक में बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई. साथ ही नक्सली समस्या से निपटने के लिए आगे किस तरीके से कदम बढ़ाना है इस पर भी चर्चा की गई.

गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरीके से यह कहा है कि 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरीके से समाप्त कर देंगे, उसके लिए किस तरीके का रोड मैप होगा. उन तमाम बिंदुओं पर आज दिल्ली में चर्चा हुई.

गृह मंत्री से मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गृह मंत्री से आज हमारी मुलाकात हुई. हमने छत्तीसगढ़ में जो नक्सली गतिविधि चल रही है, उसके बारे में अवगत कराया है. उनके मार्गदर्शन में और डबल इंजन की सरकार में हम लोग बहुत मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं.