पन्ना :  यूं तो देश दुनिया में पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं यहां आने वाले पर्यटकों को आसानी से बाघों का दीदार हो जाता है। यही कारण है कि देश के कोने-कोने से यहां पर्यटक बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों पीटीआर में बाघिन पी-141 व उसके चार शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और पर्यटक मां के साथ उसके बच्चों की अठखेलियां देखकर रोमांचित हो रहे हैं।

बता दें कि ऐसा ही शानदार नजारा आज फिर देखने को मिला। जहां बाघिन पी-141 व उसके चार शावकों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे  और इस शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि यह चारों शावक अपने मां के साथ जंगल के गुर सीख रहे हैं, यह शावक 6 माह के हो चुके हैं, जो अब जंगल में सरवाइब करने के गुर अपने मां से सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाघिन पी-141 व उसके चारों शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए जो यहां आने वाले पर्यटकों को बड़ी ही आसानी से दिख जाते हैं।