शिवपुरी: शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने बीमार प्रधान आरक्षक रवि मांझी को थाने के बाहर पटक-पटक कर लात-घूंसों से पीटा। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी अपने साथी की मदद नहीं की।

सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दिनारा थाना पुलिस अलगी गांव में हुई चोरी की जांच कर रही थी। थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रवि मांझी, जो हाल ही में ऑपरेशन के बाद ड्यूटी पर लौटे थे, आराम के लिए सोफे पर लेटे थे। तभी वहां भीड़ पहुंची और उनसे सवाल-जवाब करने लगी। बीमार प्रधान आरक्षक ने भीड़ से निवेदन किया कि वह उनकी हालत समझें, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई।

स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने प्रधान आरक्षक को थाने के बाहर खींच लिया और बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान अन्य पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटना पुलिस प्रशासन की विफलता पर एवं पुलिस की साख पर गहरी चोट करती है अगर पुलिस खुद असुरक्षित है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा।