उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिंदर कुमार (40) पुत्र अशोक कुमार निवासी जंडियाला जिला अमृतसर के रूप में हुई है। मामले को लेकर चिंतपूर्णी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जतिंदर कुमार अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह करीब छह बजे माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय वह अचानक नीचे गिर गए। बेहोशी की हालत में जतिंदर कुमार को उसके परिवार और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार सीढ़ियां चढ़ते समय जतिंदर कुमार को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए। घटना की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. अम्ब वसुधा सूद ने बताया कि मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए अमृतसर के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है। मां चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुई यह घटना धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जरूरत को भी दर्शाती है।