जालंधर: सुबह घने कोहरे के कारण स्टार एयरलाइन्स की बेंगलुरू से नांदेड़, नांदेड़ से हिंडन (गाजियाबाद) व आदमपुर से हिंडन जाने वाले फ्लाइट रद्द कर दी गई जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सनद रहे कि पंजाब से गुरु नानक देव जी की जयंती पर नांदेड़ जाने वाले सबसे ज्यादा यात्री थे।

हालांकि फ्लाइट ने बेंगलुरू से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी और नांदेड़ एयरपोर्ट पर सही समय पर पहुंची। नांदेड़ से हिंडन एयरपोर्ट पर जब जहाज पहुंचा तो आधा घंटा धुंध के कारण लैंड नहीं हो पाया। बाद में पायलट ने मजबूरन जहाज को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। इस अनिश्चितता के कारण गाजियाबाद से आदमपुर के लिए भी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।

एयरलाइन्स द्वारा यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था और भविष्य की उड़ानों के बारे में जल्द जानकारी देने का आश्वासन दिया गया है। आदमपुर से हिंडन जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या 77 थी और फ्लाइट रद्द होने पर स्टार एयरलाइन्स के स्टाफ ने यात्रियों को टिकट का पूरा किराया वापस किया और कइयों को अगले दिन की फ्लाइट में बदल दिया गया।