भोपाल। ईंटखेड़ी इलाके में पिछले महीने संदिग्ध अवस्था में मृत मिली महिला के मामले में पुलिस ने उसके पति को गैर इरादतन हत्या का आरोपित माना है। महिला की मौत से कुछ देर पहले आरोपित पति ने उससे मारपीट की थी, जिससे महिला की श्वासनली में सुपारी अटक गई थी, जो उसकी मौत का कारण बनी।

पीएम में इस बात की पुष्टि होने पर और घटनास्थल के सीसीटीवी जांचने के बाद ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने महिला के पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है, फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि 26 वर्षीय सीमा जाटव और सोनू जाटव टीलाजमालपुरा में रहते थे

पिछले करीब तीन महीने से दोनों अचारपुरा स्थित एक पाइप कंपनी की फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी के रूप में रह रहे थे। फैक्ट्री का संचालन शुरू नहीं हुआ है, जिससे दोनों अकेले ही रहते थे।

महिला के स्वजनों का आरोप- रोजाना मारपीट करता था आरोपित

दोनों की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, उनके दो बच्चे हैं। महिला के स्वजनों का कहना है कि उसका पति उससे भीख मंगवाता था और रोजाना मारपीट करता था। वहीं घटना 13 अक्टूबर की है, सीमा और सोनू के बीच विवाद हुआ था।

सोनू ने सीमा की पीठ पर मारा तो सीमा के मुंह का जर्दा उसके गले में चला गया और सुपारी श्वासनली में फंस गई थी। इससे सीमा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, कुछ देर बाद दोनों सो गए थे। वहीं सुबह सीमा मृत अवस्था में मिली।

आनंद नगर में एक बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस फांसी लगाने के कारणों की जांच कर रही है। पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय ईशू रंजन आनंद नगर इलाके के मानक बिहार में रहता था।

वह सैम कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। बुधवार रात को वह अपने रूम में था, सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।