कटनी। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित कराने, प्रॉपर मॉनिटरिंग और पौधे के विषय में आवश्यक जानकारी के लिए “ग्रीन कटनी” एप का नवाचार किया है। ऐसा अद्वितीय नवाचार प्रदेश स्तर पर संभवत पहली बार होगा।

प्रत्येक पौधे का क्यूआर कोड जनरेट होगा

जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि प्रत्येक पौधे का पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाकर क्यूआर कोड जनरेट किया जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही लगाए गए पौधे से संबंधित पौधे की प्रजाति, लगाए जाने की तिथि, किसने लगाया एवं अन्य गुणों और विशेषताओं की जानकारी मिल सकेगी।

कुछ चिन्हित ग्राम पंचायतों से शुरुआत

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर जिले की कुछ चिन्हित ग्राम पंचायतों से ग्रीन कटनी ऐप की शुरुआत की जा रही है और आवश्यकता अनुसार इसका निरंतर अपडेशन किया जाएगा।

सचिव और रोजगार सहायकों को डेमो कर प्रक्रिया की जानकारी

इस संबंध में कुछ ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को डेमो कर प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

प्रत्येक पौधे का प्रत्येक वर्ष पोर्टल पर अपडेशन किया जाएगा

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि प्रत्येक पौधे का प्रत्येक वर्ष पोर्टल पर अपडेशन किया जाएगा। इससे पौधे की वस्तुस्थिति की फोटो एवं अन्य जानकारी मिल सकेगी।