उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे ग्राम पंचायत हिरौली के ग्राम कुदरी में शुक्रवार को पहले तो तेंदुए ने एक युवक को घायल कर दिया। जब लोग युवक को बचाने दौड़े तो तेंदुआ गांव में घुस गया और एक घर में घुसने के बाद उसने एक अन्य युवती को भी घायल कर दिया।
दोनों घायलों को शहडोल मेडिकल कालेज रेफर किया गया
दोनों घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों में लवकेश बैगा पिता कतकू बैगा और मोनिका सिंह पिता उदयभान सिंह शामिल हैं।
लवकेश बैगा को ज्यादा चोट, मोनिका की हालत कुछ ठीक
घटना में लवकेश बैगा को ज्यादा चोट आई है जबकि मोनिका की हालत कुछ ठीक बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
कुदरी में गांव के बाहर नाले के पास तेंदुआ आकर छिपा हुआ था
पहले युवक पर हमलाघटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हिरौली स्थित ग्राम कुदरी में गांव के बाहर नाले के पास तेंदुआ आकर छिपा हुआ था।
नाले की तरफ किसी काम से लवकेश गया था
इसी नाले की तरफ किसी काम से लवकेश पिता कतकू बैगा जब पहुंचा तो तेंदआ अचानक से सामने आ गया और उसने लवकेश पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले की वजह से युवक बुरी तरह घायल हो गया हो गया।
लवकेश ने वहीं से चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया
यह देखकर गांव के लोग उसे बचाने के लिए लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़े। गांव में घुसा तेंदुआलोगों को अपनी तरफ दौड़ता देख तेंदुआ भयभीत हो गया और वह गांव की दिशा में दौड़ पड़ा। भागता हुआ तेंदुाआ पास में ही मौजूद उदयभान सिंह के घर में घुस गया।
सामने देखकर तेंदुए ने मानिका पर हमला कर दिया
तेंदुआ घर में घुसा उस समय उसका सामना खाना बना रही मोनिका पिता उदय भान सिंह से हो गया। उसे सामने देखकर तेंदुए ने मानिका पर हमला कर दिया और दूसरी तरफ से बाहर निकल गया।
तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भिजवाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सहित मानपुर थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंच गए और घायलों को समुचित इलाज के लिए तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भिजवाया गया, जहां डाक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हों शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया।