पटियाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गज्जन माजरा को बड़ी राहत दी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार गज्जन माजरा को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। गज्जन माजरा पटियाला जेल में बंद है, जिसे आज रिहा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उन्हें लेने के लिए पटियाला जेल जाएंगे।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को पिछले साल ED ने गिरफ्तार किया था। गज्जन माजरा (Gajjan Majra) पर अपनी कंपनी तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में ED ने गज्जन माजरा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकायत दर्ज की थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले में Gajjan Majra की जमानत मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद गज्जन माजरा ने हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी। गज्जन माजरा की इस जमानत याचिका पर ED और गज्जन माजरा के वकील की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गज्जन माजरा को जमानत दे दी है।