भोपाल। दीपावली नजदीक आते ही बेंगलुरु एवं पुणे जैसे शहरों में काम करने वाले आइटी प्रोफेशनल्स एवं छात्र अपने शहर वापस आ रहे हैं। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने अचानक किराया बढ़ा दिया है। यात्रियों को अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीसरी बेंगलुरु उड़ान शुरू होने का इंतजार है। कंपनी ने स्लाट ले लिया है, लेकिन अभी बुकिंग शुरू नहीं की है।

विंटर शेड्यूल लागू

विंटर शेड्यूल हर साल दीपावली के आसपास ही लागू होता है। इस बार भी 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हुआ है। इस दिन से भोपाल-पुणे लेटलाइट उड़ान भी शुरू हो गई है। आमतौर पर लेट नाइट उड़ान में किराया कम रहता है, लेकिन अब एयरलाइंस कंपनियां सीजन एवं यात्रियों की संख्या के आधार पर किराया तय करने लगी हैं। यही कारण है कि पुणे उड़ान में इस समय भोपाल से जाने का किराया कम है, लेकिन आने का अधिक है। दो नवंबर के बाद भोपाल से जाने का किराया अधिक है, आने का कम।यही स्थित बेंगलुरु उड़ान में है। एयरलाइंस कंपनियां आम दिनों के मुकाबले ढाई-तीन गुना तक किराया वसूल रही हैं।

पुणे, बेंगलुरू उड़ानों में यात्री बढ़े

पुणे एवं बेंगलुरु में बड़ी संख्या में भोपाल, विदिशा, सीहोर, सागर, दमोह एवं आसपास के छोटे शहरों के युवा आइटी प्रोफेशनल्स के रूप में काम करते हैं। कई छात्र भी इन शहरों में अध्ययन करते हैं। दीपावली से पहले इन शहरों से आने वालों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। यही कारण है कि एयरलाइंस कंपनियां किराया बढ़ा देती हैं। ऑफ सीजन में 15 से 30 दिन पहले बुकिंग कराने पर स्पाट फेयर की अपेक्षा किराया कम लगता है, लेकिन कंपनियां अब अपने सिस्टम में ही त्यौहारों के दिन फीड कर देती हैं। इस कारण कम प्री-बुकिंग भी कम किराये में नहीं हो पा रही है।

तीसरी उड़ान से मिलेगी राहत

एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिसंबर माह में बेंगलुरु उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने स्लाट भी ले लिया है, लेकिन बुकिंग शुरू नहीं है। बेंगलुरु तक अभी इंडिगो की दो उड़ानें हैं। तीसरी उड़ान शुरू होने से किराये में राहत मिल सकती है। दिल्ली एवं मुंबई तक सर्वाधिक उड़ानों होनें के कारण यात्रियों को चार से पांच हजार रूपये में सीट मिली जाती है।

दीपावली से पहले हवाई किराया

फ्लाइट दिनांक किराया
बेंगलुरु-भोपाल 30-31 अक्टूबर 13590 रुपये
भोपाल-बेंगलुरु 30-31 अक्टूबर 4853 रुपये
पुणे-भोपाल 30-31 अक्टूबर 9408 रुपये
भोपाल-पुणे 30-31 अक्टूबर 3879 रुपये

दीपावली के बाद हवाई किराया

फ्लाइट दिनांक किराया
भोपाल-बेंगलुरु 03 नवंबर 13590 रुपये
बेंगलुरु-भोपाल 03 नवंबर 6765 रुपये
भोपाल-पुणे 03 नवंबर 10628 रुपये
पुणे-भोपाल 03 नवंबर 3310 रुपये

नोट- किराया ट्रेवल्स एजेंटों से प्राप्त जानकारी के अनुसार। बुकिंग के समय किराये में बदलाव हो सकता है।

अंतिम समय में बढ़ता है किराया

एयरलाइंस कंपनियां डायनामिक फेयर के अनुसार बुकिंग करती हैं। अंतिम सीटों की बुकिंग के दौरान किराया बढ़ जाता है। प्री-बुकिंग कराने पर कम किराया लगता है।

– रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर