छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में घर जमाई ने ससुर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, यह घटना जुन्नारदेव की है। आरोपी अपनी ससुराल में ही रहता था। नशा करने के बाद ससुर उसे भला – बुरा कह देता था। इसी बात से गुस्सा होकर उसने अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार की है, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

दामाद कई सालों से अपने ससुर के साथ ही रहता था 

 जुन्ननारदेव के रहने वाले असनलाल की शादी मोहरिया गांव में बिस्तलाल धुर्वे की बेटी के साथ हुई थी। बिस्तलाल का कोई बेटा नहीं था। इसलिए असनलाल अपने ससुर के साथ ही रहता था और मजदूरी करता था। बिस्तलाल शराब पीने का आदी था। और शराब पीकर अपने दामाद को कोसता था।

नशा करने के बाद ससुर दामाद से भला – बुरा कह देता था 

 ससुर दामाद से भला – बुरा भी कह देता था। ऐसे में बुधवार को जब ससुर बिस्तलाल असनलाल को भला – बुरा कह रहा था, जिसके बाद दामाद को गुस्सा आ गया और उसने कुल्हाड़ी मारकर अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।