अमृतसर : श्री दरबार साहिब में बंदी छोड़ दिवस 1 नवंबर को मनाया जाएगा। पुरातन चली आ रही परंपरा के अनुसार बंदी छोड़ दिवस के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार दर्शन ड्योढ़ी से कौम के नाम संदेश जारी करेंगे। दरअसल नानकशाही कैलेंडर सम्मत 556 के अनुसार इस बार बंदी छोड़ दिवस श्री दरबार साहिब में 1 नवंबर को श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। इसके अलावा सरकार द्वारा प्रकाशित इस वर्ष के कैलेंडर और डायरी के अनुसार पंजाब सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की गई है जो कि आम लोगों और श्रद्धालुओं में दुविधा पैदा कर रही है।
दूसरी ओर शिरोमणि कमेटी द्वारा प्रकाशित और इस वर्ष के जारी नानकशाही कैलेंडर के अनुसार इस बार अमावस बंदी छोड़ दिवाली 1 नवंबर को है। इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दर्ज है। श्री दरबार साहिब के मुख्य प्रबंधक भगवंत सिंह के अनुसार शिरोमणि कमेटी द्वारा प्रकाशित इस वर्ष के नानकशाही कैलेंडर के अनुसार बंदी छोड़ दिवस 1 नवंबर शुक्रवार को है और इसी दिन श्री दरबार साहिब में बंदी छोड़ दिवस मनाया जाएगा।