जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात को एक लग्जरी कार से 52 किलो 702 ग्राम गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है, नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट की टीम ने यह गांजा पकड़ा है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। कार डिंडोरी से जबलपुर की तरफ जा रही थी, आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। पुलिस आरोपियों से पता लगा रही है कि उनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और कहां से गांजे की खेप यह लोग ला रहे थे।

 आपको बता दें कि कार में चारों दरवाजों फर्श के नीचे गांजा छिपाकर रखा गया था। नारकोटिक्स टीम को  जानकारी मिली थी कि कुछ लोग जबलपुर आ रहे हैं, उनकी कार में गांजा है। एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार और डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने नारकोटिक्स कंट्रोल टीम के साथ कुंडम थाने की पुलिस को साथ लेकर नाकेबंदी की कार को आते हुए देखा तो कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।