पंजाबी सिंगरों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। दरअसल पंजाबी सिंगरों की सिक्योरिटी में कटौती की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने ये सख्त फैसला लिया है जिसे लेकर वह जल्द ही आदेश जारी करेंगे।

सूत्रों की मानें तो ये जानकारी सामने आई है कि अगर किसी पंजाबी सिंगर को सिक्योरिटी की जरूरत है तो वह अपने खर्चे पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर देखा जाए तो आए दिन पंजाब में कारोबारी, व्यापारी, नेताओं या पंजाबी गायकों को धमकी भरे फोन आते हैं। फिरौती मांगी जाती है जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में उनकी सिक्योरिटी में कौटती करना गायकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के कारण को उनकी सिक्योरिटी कम करने के साथ भी जोड़ा जा रहा था। हाल ही में  R Nait गायक से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। पंजाब पुलिस की ओर से सिक्योरिटी में कटौती करना पंजाबी सिंगरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।