अमृतसर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल, मौजूदा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2017 में संसद में यह मांग की थी कि दिल्ली-अमृतसर व कटरा के लिए अमृतसर जम्मू बुलेट ट्रेन चलाई जाए व 2018 में यह प्रोजेक्ट पास करवाया व 2020 टेंडर लगवाया जो अब कार्य आरंभ होने जा रहा है। दलसांसद कार्यकाल के दौरान अमृतसर-दिल्ली तथा अमृतसर-कटरा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाने के लिए प्रयास किए थे, जिन्हें अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सार्थकता का चोला पहनाते हुए इन दोनों प्रोजेक्टों को मंजूरी देते हुए काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अमृतसर-दिल्ली बुलेट रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने से अमृतसर से दिल्ली का 465 किलोमीटर का सफर 1 घंटा 40 मिनट में तय होगा, जिससे लोगों का बहुत समय बचेगा और वह दिल्ली के अपने काम निपटाकर रात को वापिस अमृतसर पहुंच सकेंगे। अमृतसर-दिल्ली बुलेट रेलगाड़ी के रास्ते में 15 दिल्ली, कैथल, जिन्द, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर होती हुई अमृतसर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि ऑपरेशनल स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और एवरेज स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। इस ट्रेन में 750 यात्रिओं के सफर करने की क्षमता होगी।

श्वेत मलिक ने कहा कि इसी तरह जम्मू-कश्मीर की सर्दियों की राजधानी जम्मू में स्थित पवित्र शहर कटरा के लिए भी हाई स्पीड रेलगाड़ी की शुरुआत की जाएगी। अमृतसर से कटरा के लिए चलाई जाने वाली इस रेलगाड़ी का सफर 190 किलोमीटर का होगा और यह अमृतसर से चल कर बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, साम्बा, जम्मू से होती हुई 1 घंटे में कटरा पहुंचेगी। इन दोनों रेलगाड़ियों का ट्रेक एलीवेटिड, अंडरग्राउंड तथा जमीन पर बिछाया जाएगा। इसकी अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा तथा एवरेज स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। श्वेत मलिक ने कहा कि उन्होंने अमृतसर रेलवे स्टेशन को विश्व-स्तरीय बनाने हेतु 500 करोड़ रुपए से स्टेशन का जीर्णोधार किया गया है, जिसमें अमृतसर रेलवे स्टेशन पर 2 एलीवेटर, 2 नए प्लेटफार्म, 5 लिफ्टें, प्लेटफार्मों पर गरेनाईट, वतानुक्लित वेटिंग रूम व रिटाईरिंग रूम, मुफ्त वाई-फाई सुविधा, यात्रियों के लिए वातानुकूलित आरामघर, भंडारी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण व रिगो रेलवे ओवर ब्रिज का पूर्ण-निर्माण, छेर्रहाटा रेलवे स्टेशन पर 3 नए प्लेटफोर्म, 2 नई वाशिंग लाईने आदि के कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वर्गीय अरुण जेटली व पूर्व रेलमंत्री पियूष गोयल व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के सहयोग से अमृतसर-फिरोजपुर रेल लिंक के लिए नीति आयोग से 300 करोड़ उपलब्ध करवाया, जिस पर कार्य चल रहा है।