छिंदवाड़ा। दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है ,उन्होंने कहा कैबिनेट से मंजूरी तो हो गई है, लेकिन यह प्रैक्टिकल नहीं है। आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला दे तो देश के क्या हालात होंगे यह मोदी सरकार का एक और खिलौना है। जो जनता को उलझाने के लिए लाया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए फिजूल की बयानबाजी राहुल गांधी की झूठी आलोचना की जा रही है।

अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद पहली बार पहुंचे है छिंदवाड़ा…

बता दें कि अमरवाड़ा उपचुनाव सम्पन्न होने के लगभग 2 महीने बाद कमलनाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया। वहीं जिला कार्यकारिणी को लेकर भी कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। कमलनाथ ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर की जा रही टिप्पणी को लेकर भी सरकार को घेरा वहीं उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर यह बयान दिया।