ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में तेज बारिश का दौर रात से जारी है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में 24 घंटे के अंदर 100 मिली से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यहां बारिश का सिलसिला जारी है। ग्वालियर जिले में तेज बारिश की वजह से कलेक्टर रुचिका चौहान ने 18 सितंबर को आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।
पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे।
ये सिस्टम कराएंगे बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ तीव्र निम्न दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए मंगलवार को छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है। मानसून ट्रफ इस समय देहरादून, उरई, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ व झारखंड पर स्थित तीव्र कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र व गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
इसके अलावा उत्तरी हरियाणा में भी चक्रवातीय घेरा सक्रिय है। यह तीव्र कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान शहर में मध्यम से भारी वर्षा का अलर्ट है। बारिश का क्रम 19 सितंबर तक बने रहने की संभावना है।
6 से ज्यादा गांव खाली करवा लिए गए
डबरा में भारी बारिश की आशंका के चलते डबरा विकासखंड के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक गांवों को प्रशासन ने खाली करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम सहित अन्य अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को राहत शिविर में पहुंचने की बात कह रहे हैं।
मंगलवार को एसडीएम दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आधा दर्जन से अधिक गांव में पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से तुरंत गांव खाली करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने किशोली गांव में ग्रामीणों से कहा कि वह एक घंटे के अंतराल में ही अपना घर छोड़ दें और राहत शिविर जो बनाए गए हैं वहां पर चले जाएं।
किशोली गांव में उप स्वास्थ्य पर एसडीएम ने सभी ग्रामीण को रुकने की बात कही है। डबरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले किशोली.सेकरा, खेड़ी रायमल, गोबरा, नुनहरी, मसूदपुर आदि गांवों को खाली कराया जा रहा है।