पन्ना : पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पड़ोसन के साथ बकरी चराने को लेकर देवर भाभी में विवाद हो गया। जब मना करने के बावजूद भी भाभी पड़ोसन के साथ बकरी चराने जाने लगी, तो शराब के नशे में धुत गुस्साए देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया, जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, कलही केवट उम्र 45 वर्ष निवासी “बारा कगरे का” में पड़ोस की महिला के साथ बकरी चराने जंगल जाती थी, जो उसके देवर को नागवार गुजरा, जिसको लेकर उसके देवर राजाराम के द्वारा बार-बार मना किया गया। इसी बात को लेकर कल दोपहर में मृतिका और उसके देवर के बीच विवाद हो गया और गुस्साए देवर ने बकरी चराने गई अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया, और खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर अजयगढ़ थाना पहुंच गया, इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतिका के लड़के को दी, और घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।