सरदारपुर : झाबुआ स्थित जिला जेल से सरदारपुर न्यायालय में प्रोटेक्शन वारंट पर पेश होने आ रहा एक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से भाग गया। आरोपित ने करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाया। आरोपित को एक खेत से सरदारपुर एसडीओपी कार्यालय की टीम ने पकड़ा। घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे की है।

झटका देकर पुलिस की गिरफ्त से भागा

झाबुआ डीआरपी लाइन के एएसआई, आरक्षक एवं कालीदेवी थाने पर पदस्थ आरक्षक झाबुआ जिला जेल से आरोपित जितेंद्र सिंह को प्रोटेक्शन वारंट पर पेश करने के लिए सरदारपुर न्यायालय ला रहे थे। सरदारपुर स्थित पंचमुखी चौराहे के समीप पहुंचने पर आरोपित जितेंद्र हथकड़ी को झटका देकर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला।

दरोगा साहब के फटे कपड़े

इस पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपित को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े। इस दौरान प्रधान आरक्षक के कपड़े भी फट गए। आरोपित जितेंद्र तहसील कार्यालय के पीछे से माही नदी पार कर रेलिया डैम क्षेत्र में भाग निकला।आरोपित के भागने की सूचना स्थानीय पुलिस को जैसे ही मिली, वैसे ही एसडीओपी कार्यालय एवं सरदारपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई।

खेत के पास से पकड़ा

एसडीओपी कार्यालय की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक आरोपित की तलाश में विभिन्न स्थानों की खाक छानी। आखिरकार, दोपहर करीब दो बजे एसडीओपी कार्यालय की टीम ने आरोपित जितेंद्र को माही नदी तट के समीप उस पार आश्रम के पीछे स्थित खेत से पकड़ लिया।

पुलिस से बचने के लिए आरोपित खेत में सोयाबीन की फसल के बीच में सो गया था। एसडीओपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक बदिया वसुनिया, संदीप बिलवाल, उमेश बामनिया व दुर्गेश पाटीदार तथा पुलिस चौकी दसई के आरक्षक राजू टगरिया ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की।

चोरी व चेन स्नेचिंग का आरोप

जितेंद्र चोरी व स्नेचिंग का आरोपित है, जिस पर झाबआ जिले के कालीदेवी थाने में प्रकरण दर्ज है। साथ ही सरदारपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का भी आरोपित बताया जा रहा है। सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने भी पुलिस बल के साथ रेलियां डैम क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक आरोपित की तलाश की। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया।