कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और पता चलता है कि जेब में डेबिट कार्ड ही नहीं है, अब ऐसे में ATM से पैसा कैसे निकाला जाए ये एक बड़ा सवाल है. आप लोगों ने कई बार Cardless Cash Withdrawl के बारे में सुना या फिर पढ़ा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर बिना कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने का तरीका क्या है?
अगर नहीं, तो हमारे साथ बने रहिए. हम आज आप लोगों को समझाएंगे कि अगर आप कभी इस तरह की सिचुएशन में फंस जाए और आपके पास कार्ड न हो तो आप किस तरह से UPI ATM से पैसा निकाल पाएंगे. ATM से पैसा निकालने और कार्डलेस कैश, दोनों ही टर्म्स में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. यूपीआई एटीएम एक ऐसी सुविधा है जो आपको बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देती है.
आज हम आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे किए एटीएम से पैसा निकालने से पहले आपको कौन- कौन सी जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
UPI ATM Cash Withdrawl: नोट करें पूरा प्रोसेस
- अगर आपका नंबर UPI रजिस्टर्ड है तो आप यूपीआई-एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- एटीएम मशीन में UPI Cash Wihdrawl/Cardless Cash या QR Cash ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एटीएम मशीन में आपको वो अमाउंट डालना होगा जितना आप निकालना चाहते हैं.
- अमाउंट डालने के बाद एटीएम मशीन पर सिंगल यूज डायनामिक क्यूआर कोड दिखेगा, आप इस कोड को किसी भी यूपीआई ऐप (PhonePe, Paytm, GooglePay आदि) के जरिए स्कैन कर सकते हैं.
- कोड को स्कैन करने के बाद अपना UPI PIN डालें और बस आपका काम बन जाएगा और एटीएम से पैसा निकल आएगा.
UPI ATM Withdrawl Limit: एक बार में कितना पैसा निकलेगा?
एटीएम से यूपीआई के जरिए आप एक बारे में 10 हजार तक निकाल सकते हैं. लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये अमाउंट आपकी डेली यूपीआई लिमिट का ही हिस्सा होगा.