इंदौर: एमआईजी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक पीड़ित की शिकायत पर फर्जी एडवाइजरी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस को मौके से 17 मोबाइल, 3 कंप्यूटर लेपटॉप बड़ी मात्रा में डेटा मिला है। पुलिस पूछताछ कर आगे की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। यहां उतरप्रदेश के रहने वाले एक युवक ने चार लाख से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने क्षेत्र के ही यामहा शोरूम के ऊपर श्रीटेक इंटर प्राइसेस एवं जेआर एसोसिएट पर छापा मारा। जहां से आरोपी सुशील और सचिन को गिरफ्तार किया है। ये लोग कॉल करके शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी मे निवेश करवाते थे और लोगों से धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने मौके से 17 मोबाइल, 3 कंप्यूटर 1 लेपटॉप सहित दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है।