भोपाल: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कुछ देर बाद रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू होने जा रहा है। ये 6 महीने में तीसरा कॉन्क्लेव है। ग्वालियर में आज यानी 28 अगस्त को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 120 उद्योग इकाइयों को 270 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। इस कार्यक्रम में आज सीएम मोहन यादव 17 उद्योग इकाइयों का भूमिपूजन और 10 इकाइयों लोकार्पण करेंगे।
इंडस्ट्रियल यूनिट्स का विस्तार, बढे़गा रोजगार
ग्वालियर-चंबल में पहले से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे- जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एंड मांडलेज, संघवी फूड और मोंटेज इंटरप्राइजेज अपनी इकाइयों का विस्तार करेंगी। लगभग 2260 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इससे 4500 से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
निवेश संभावनाओं और निवेश पर वन-टू-वन चर्चा
अदाणी समूह और एक्सेंचर समेत कई प्रमुख कारोबारी घरानों के प्रतिनिधि तथा कई देशों के ट्रेड कमिश्नर प्रदेश में निवेश संभावनाओं और निवेश पर वन-टू-वन चर्चा करेंगे। वहीं बताया गया कि आज के इस कार्यक्रम में 22 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण होगा। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव “इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल को लाँच करेंगे।