खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खालवा क्षेत्र में आने वाले गांव जामनी में विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते किसान की मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि किसान को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई है, इस हादसे को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी को जिम्मेदार बताया है।
ग्रामीणों ने किसान के शव को ग्राम जामनी विद्युत ग्रिड के सामने रख दिया और प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक किसान के बेटे अंकित का कहना है कि खेत में तीन दिन से बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था और इस संबंध में लाइनमैन और ग्रिड को सूचना दी गई थी।
लेकिन लापरवाह कर्मचारियों ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया मंगलवार को पिता शांतिलाल अचानक खेत पर पहुंच गए पिता विद्युत तार की चपेट में आ गए। तत्काल उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, परिजन और ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से घटना बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।