मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोटवाली पर पथवार और हिंसा के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इससे पहले शहजाद के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था. 21 अगस्त को शहर के कोतवाली परिसर में उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. साथ ही सरकारी संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया था.

पुलिस ने अब तक इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपियों की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस से भी साझा किया गया है. हाजी शहजाद अली पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने अब तक 15 से ज्यादा आरोपियों के हथियारों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं.

इससे पहले प्रशासन की टीम ने शहजाद के आलीशान घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था. हालांकि, घटना के बाद शहजाद ने एक वीडियो के जरिए खुद को निर्दोष बताया था. उसके मुताबिक, उसे फंसाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी.