गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में भारी बारिश से पैदा हुए हालात की समीक्षा के लिए गांधीनगर में उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बारिश से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं. राज्य में अब तक 17,827 लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है और 1,653 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से निचले इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की हिदायत दी.