दिल्ली में बादलों की आंख मिचौली के बीच देश के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है. वहीं, मौसम विभाग की नई चेतावनी ने कई राज्यों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. महीने के अंत तक यानी अगले 4 से 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी यानी तबाही वाली बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने समुद्र तट से सटे राज्यों में मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है और उन्हें समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश उत्तर-पश्चिमी इलाके और राजस्थान के पूर्वी इलाके में दबाव का क्षेत्र बना हुआ था जो अब अधिक दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. इस बदलाव की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर समेत 38 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. उज्जैन, इंदौर, रतलाम, भिंड, मुरैना समेत 16 जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क है. लोगों से अपील की जा रही है कि नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाएं.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में गंगा से सटे इलाकों में भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. महीने के आखिर तक ये तेज हो जाएगा जिसकी वजह से बिहार, ओडिशा, झारखंड में अत्यधिक बारिश हो सकती है.
कहां जारी हुआ रेड अलर्ट?
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी इलाके में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. ये सिलसिला 29 अगस्त तक जारी रह सकता है. यही नहीं, राजस्थान के दक्षिण में और गुजरात के कच्छ व सौराष्ट्र में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
भारत की सीमा से सटे अरब सागर में तेज गति से हवाएं चलने की संभावना है, जो कि 28 अगस्त तक 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने महीने के अंत तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से सटे भारतीय तटों से मछुआरों और जहाजों को दूर रखने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में ओडिशा, बंगाल, महाराष्ट्र के बीच वाले इलाके, गोवा और कोंकण में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई है. एनसीआर के इलाकों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है. दिलवालों की दिल्ली में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राजस्थान में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मानसून में राजस्थान पानी-पानी हो गया है. इस बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के दक्षिण और पूरब के इलाकों में एक नया मौसमी सिस्टम एक्टिव हो गया है. इसकी वजह से आने वाले दो से तीन दिनों तक इन इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.
गुजरात में कहां होगी भारी बारिश?
दक्षिण गुजरात में पिछले 48 घंटों में हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. लोगों के लिए बारिश का पानी परेशानी का सबब बन गया है. वलसाड जिले के वापी और नवसारी के खेरगाम में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इन इलाकों से करीब 600 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.
IMD के मुताबिक, गुजरात के वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड और दक्षिण गुजरात के जिलों में अगले 24 घंटे भारी पड़ने वाले हैं. इन इलाकों में लगातार भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
हिमाचल में 41 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 41 सड़कों को बंद करना पड़ा है. हिमाचल में इस मानसून में बारिश की वजह से अब तक 143 लोगों की जान जा चुकी है. इस दौरान हिमाचल को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. अभी भी कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है. मंडी में 14, कांगड़ा में 9, शिमला में 8, कुल्लू में 6 सड़कें बंद हैं.